Lok Sabha Elections 2024: बीफ शॉप पर असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निर्मला सीतारमण बोलीं- 'दोनों भाई एक्सपर्ट'
Lok Sabha Elections 2024: वीडियो के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी इस दुकान पर पहुंचने के दौरान बोर्ड पर लिखा नाम पढ़ते हैं. इसके बाद वो कहते नजर आते हैं कि रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान सामने आया है.
निर्मला सीतारमण ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राजनीतिक बयान हमेशा अभद्र होता है. वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे उनके ऐसे बयानों पर हैरानी नहीं होती है. सीतारमण ने कहा कि उनके छोटे भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) भी, जो विधायक हैं, ऐसे बयान देने में एक्सपर्ट हैं.
'ओवैसी के बहानों से नहीं होती हैरानी'
बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे इन लोगों के बयानों पर आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई इसी तरह के भड़काऊ बयान देते रहते हैं. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में AIMIM सांसद अपने चुनाव प्रचार के दौरान मांस की एक दुकान पर जाते दिखते हैं. वीडियो के मुताबिक इस दुकान पर रेहान बीफ शॉप लिखा है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's reported remark praising beef owner, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "His political statements are always indecent. I am not surprised that he passed such statements. His younger brother (Akbaruddin… pic.twitter.com/hwuE9wO0jZ
— ANI (@ANI) April 20, 2024
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी इस दुकान पर पहुंचने के दौरान बोर्ड पर लिखा नाम पढ़ते हैं. इसके बाद वो कहते नजर आते हैं कि रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद. चलते-चलते उन्होंने कहा कि काटते रहो आप.
माधवी लता दे रहीं हैदराबाद सीट पर चुनौती
तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदूवादी चेहरे के तौर पर पहचान रखने वालीं माधवी लता को टिकट दिया है. इन दोनों नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है. तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें: