तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में शादी के फौरन बाद ही निशा नाम की एक दुल्हन पूरे गांव के सामने सिलाबट्टम (एक तरह का मार्शल आर्ट) सिखाने लगी. उसकी शादी पिछले महीने 28 जून को हुई थी. इस मार्शल आर्ट के जरिए निशा वहां की महिलाओं को यह सिखा रही थी कि कैसे मुश्किल घड़ी में वे खुद को आत्मरक्षा कर सकते हैं.


समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि निशा ने बात करते हुए कहा- शादी के फौरन बाद ही मैंने गांववालों के सामने पारंपरिक मार्शल आर्ट करना शुरू दिया था ताकि महिलाएं आत्मरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक हो पाए. उन्होंने आगे बताया कि मैं पिछले तीन साल से सीखती आ रही हूं. मैं चाहती हं कि इस आर्ट को अधिक से अधिक लोग सीखें.






वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव की सड़क पर ही ये दुल्हन साड़ी में मार्शल आर्ट करती हुई दिख रही हैं. वहां पर काफी गांव के लोग खड़े हैं जो इस आर्ट को देख रहे हैं. और दुल्हन के गले में फूल की माला भी डली हुई थी. इससे ऐसा लग रहा है कि शादी के फौरन बाद ही उसने इस आर्ट को किया है.


ये भी पढ़ें: कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस में की 15 फीसदी की कटौती