Nishikant Dubey: हाल में ही संसद की 24 स्थायी समितियों का गठन किया गया है. इसमें पार्टी लाइन से अलग कुछ बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसमें संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति भी है. इस समिति में शामिल सदस्यों के नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
इस समिति का अध्यक्ष झारखंड के गोड्डा से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को बनाया गया है. उनके अलावा इस समिति में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को शामिल किया गया है. निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के बीच सदन और सदन के बाहर तीखी बहस हो चुकी है. इसके अलावा बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भी इसमें शामिल किया गया है. राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी इस समिति का हिस्सा हैं.
कैश फॉर क्वेरी' मामले में महुआ मोइत्रा किया गया था निष्कासित
'कैश फॉर क्वेरी' मामले में दोषी पाए जाने के बाद महुआ मोइत्रा को पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा पर एक उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच की मांग की थी.
इसके बाद यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंच गया था. जहां पर कोर्ट ने महुआ मोइत्रा के आवेदन को खारिज कर दिया था. उन्होंने निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई पर इस मामले में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करने या इंटरनेट पर कोई सामग्री अपलोड करने से रोक लगाने की मांग की थी.
चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर से कृष्णानगर से जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. वहीं, गोड्डा से निशिकांत दुबे ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. वहीं, कंगना रनौत ने इस बार मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया है.