श्रीनगर NIT की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने पोस्ट किया 'आजाद कश्मीर' का नारा
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की ऑफिशियल वेबसाइट को कथित रूप से पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया और उसपर कश्मीर की आजादी के समर्थन का मैसेज पोस्ट कर दिया.
हैक कर ली NIT की ऑफिशियल वेबसाइट
जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने सोमवार को एनआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली और कश्मीर की आजादी की पैरवी करने वाला मैसेज पोस्ट कर दिया. जिसके बाद वेबसाइट को तुरंत सुधार के लिए ऑफलाइन कर दिया गया था.
‘SH-11 टीम पाक साइबर स्कल्ज’ का सदस्य
खबरों के मुताबिक वेबसाइट मंगलवार शाम से फिर ऑनलाइन हो गया. हालांकि हैकर्स की पहचान मालूम नहीं है, लेकिन वेबसाइट पर पोस्ट किये गय मैसेज में उन्होंने खुद को ‘‘एसएच 11 टीम पाक साइबर स्कल्ज’’ का सदस्य बताया है.
''आजाद कश्मीर... आजादी हमारा लक्ष्य''
हैकरों ने भारतीय दंड संहिता अधिनियम संख्या 45, 1860 का हवाला देते हुए वेबसाइट पर संदेश पोस्ट किया, ‘‘आपको पता है कि आपको हैक क्यों किया गया है? आजाद कश्मीर... आजादी हमारा लक्ष्य है.’’
आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता अधिनियम संख्या 45 ,1860 में भारत के भूभाग से जम्मू कश्मीर को अलग बताया गया है.