नीति आयोग के सदस्य बोले- भारत एक खुराक वाले स्पूतनिक वैक्सीन के दावे का परीक्षण करेगा
नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘‘स्पूतनिक लाइट के मामले में वह (टीका निर्माता) कह रहे हैं कि पहली खुराक ही पर्याप्त है. हम इस दावे का परीक्षण कर रहे हैं. हम इसके आंकड़ों और प्रभाव को लेकर गौर करेंगे."
नई दिल्ली: नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने आज कहा कि भारत कोविड-19 से बचाव में कारगर रूस के एक खुराक वाले ‘स्पूतनिक लाइट’ टीके के बारे में दावे का परीक्षण करेगा. उन्होंने कहा कि तनिक वी टीके की दो खुराकें तीन हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं. इसकी खासियत ये है कि पहली और दूसरी खुराक का एंटीजन एक दूसरे से अलग है.
पॉल ने कहा, ‘‘स्पूतनिक वी टीके की दो खुराकें तीन हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं. इसकी खासियत ये है कि पहली और दूसरी खुराक का एंटीजन एक दूसरे से अलग है. दूसरे टीकों में दोनों खुराकें एक समान रहती है.’’
पॉल ने कहा, ‘‘स्पूतनिक लाइट के मामले में वह (टीका निर्माता) कह रहे हैं कि पहली खुराक ही पर्याप्त है. हम इस दावे का परीक्षण कर रहे हैं. हम इसके आंकड़ों और प्रभाव को लेकर गौर करेंगे. इस बारे में और जानकारी अभी आएगी.’’
पॉल से सवाल किया गया कि भारत में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए क्या ‘स्पूतनिक लाइट’ टीके को अनुमति दी जाएगी. पॉल ने कहा कि अगर टीका निर्माता का दावा सही है तो इससे भारत में टीकाकरण की रफ्तार दोगुनी करने में मदद मिल सकती है.
फिर सामने आए रिकॉर्ड कोरोना मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है.
लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें:
भारत में कोरोना की भयावह स्थिति पर क्या कुछ बोलीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस?