एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं', चीन की स्थिति देख नीति आयोग के वीके पॉल ने किया अलर्ट | बड़ी बातें
China में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर अब भारत पर भी पड़ रहा है. भारत सरकार इस बार पहले से ही अलर्ट होकर चल रही है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर एक बैठक भी की.
Coronavirus In India: एक तरफ चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं अब भारत मे भी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे. चलिए प्वाइंटर्स में समझिए कोरोना की स्थिति पर हुई बैठक से जुड़ी सारी अहम बातें-
- कोरोना वायरस की स्थिति हुई बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है." उन्होंने कहा कि टीम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
- बैठक समाप्त होने के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी. डॉ. वीके पॉल ने कहा, "अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सब अधिक महत्वपूर्ण है."
- इससे पहले NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से छह प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होगी. इनमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर आने वाले कोविड मामलों को रोकने की रणनीति, विदेश से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश तय करना और कोविड के नए संस्करण पर विशेषज्ञों से परामर्श करना शामिल है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के नमूने प्रतिदिन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मैप की गई INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजे जाने चाहिए. INSACOG स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक फोरम है, जहां कोविड के विभिन्न प्रकारों का अध्ययन किया जाता है.
- स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में कहा है, "जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव मामलों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार करना आवश्यक है." उन्होंने आगे लिखा, "इस तरह की कवायद से देश में नए वेरिएंट का समय पर पता लगाया जा सकता है."
- गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 129 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 3,408 है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से सिर्फ एक मौत दर्ज की गई है. अब तक देश में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement