Nitin Gadkari: भारत में रोज सड़क दुर्घटना की कई खबरें सामने आती हैं, जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है. इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया है. सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने वालों को लिए दी जाने वाली इनाम की राशि में बढ़ोतरी करने वाली है. इस कार्यक्रम में अनुपम खेर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदम पर भी सवाल पूछा.
अस्पताल पहुंचाने वालों को ज्यादा पैसा देगी सरकार
अभिनेता अनुपम खेर से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने सड़क परिवहन मंत्रालय को पुरस्कार राशि बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट का शिकार हुए शख्स को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. फिलहाल ऐसा करने पर 5,000 रुपये पुरस्कार दिया जाता है.
सरकार की ओर से किए सुधारों को गिनाया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हमने एक और काम ये किया है कि अगर किसी का एक्सीडेंट होता है और पुलिस उसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज करेगी तो सात दिन का खर्च (1.5 लाख तक का) जहां वह भर्ती होगा उस अस्पताल को देंगे. पूरे सिस्टम में जो कमियां थी हम उसे दूर कर पारदर्शी बनाने में लगे हुए हैं. सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है ताकि पीड़ित को तुरंत सहायता मिल सके. चंडीगढ़ वगैरह अनेक जगह पर अब हर राज्य में पायलट प्रोजेक्ट चला रहे हैं और ट्रांसफरेंस सिस्टम करेंगे और कलेक्टर को अधिकार देंगे और जैसे एक्सीडेंट होता है तुरंत यह सब मिलेगी और उसकी मदद मिलेगी."
सड़क दुर्घटना को रोकने से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमें लोगों को जगाना पड़ेगा और संवेदनशील बनना पड़ेगा. हमें अपनी और लोगों की भी जान बचानी है. समाज को बदलने में जिस तरह से कम कोशिश कर रहे हैं उसके मुकाबले हमें उतनी सफलता नहीं मिली है. यह केवल सरकार के प्रयासों से नहीं होगा."
ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में जाएंगे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होंगे शामिल