Nitin Gadkari On Road Development: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार (27 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भारत में सड़कों का नेटवर्क पिछले 9 सालों में 59 प्रतिशत बढ़कर अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बन गया है. वर्तमान में भारत का सड़क नेटवर्क 1,45,240 किमी तक पहुंच गया है"
नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में 'सरकार की 9 साल की उपलब्धियों' पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2013-14 में 91,287 किलोमीटर की दूरी तय की गई. पिछले 9 सालों में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है, जिसने देश की तस्वीर बदल दी है. वहीं, टोल से आने वाला रेवेन्यू 2013-14 में 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 4,1342 करोड़ रुपये हो गया.
टोल रेवेन्यू को लेकर क्या बोले मंत्री
गडकरी ने कहा, "2020 तक टोल रेवेन्यू को 1,30,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है. फास्टैग के इस्तेमाल से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को 47 सेकंड तक कम करने में मदद मिली है. अब इसे 30 सेकंड से कम करने के लिए उपाय किए गए हैं. नेशनल हाइवे सुखद अनुभव देने के लिए 670 सड़कों के किनारे सुविधाएं विकसित की जा रही हैं."
निवेशकों से NHAI में इंवेस्ट करने की अपील
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के आईएनवीआईटी (INVIT) मॉडल के तहत एक बांड इश्यू लॉन्च किया गया और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. एनएचएआई ने भारत के अब तक के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है.
उन्होंने कहा कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में इसकी उपलब्धता के पहले दिन के अंदर बांड को सात गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. गडकरी ने निवेशकों से एनएचएआई आईएनवीआईटी में निवेश करने पर विचार करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: