Maharashtra News: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को नुकसान पहुंचाने की धमकी मिली है. इसके बाद उनके घर और ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नितिन गडकरी के पास एक धमकी भरा फोन आया जिसमें शख्स ने उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे और न मिलने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. इस पूरे मामले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत बताया, जिसके नाम का इस्तेमाल जनवरी में मंत्री के कार्यालय में इसी तरह की धमकी भरा फोन करने के लिए किया गया था. पुलिस कमिश्नर (जोन-दो) राहुल मदाने ने कहा कि नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने स्थित गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार फोन किया गया. इनमें दो बार सुबह और एक बार दोपहर करीब 12 बजे फोन किया गया.
नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. कमिश्नर ने कहा कि गडकरी के कर्मचारियों के सतर्क किए जाने के बाद शहर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पहले भी हो चुकी है रुपयों की मांग
उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को खुद को पुजारी बताने वाले एक व्यक्ति ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है. कर्नाटक के बेलगावी में जेल में बंद पुजारी ने धमकी भरे फोन कॉल में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था. पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari: महाराष्ट्र में नितिन गडकरी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस