Anil Firojiya Weight Lose: फरवरी के महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उनके साथ उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने अनिल फिरोजिया को उनके इलाके में विकास कार्यों के लिए रकम देने से पहले एक शर्त रखी थी. गडकरी ने कहा था कि जितना वजन वो कम करेंगे उतने हजार करोड़ उनके क्षेत्र के विकास के लिए दिए जाएंगे.


उज्जैन में नितिन गडकरी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैंने फिरोजिया के सामने धन आवंटित करने के लिए एक शर्त रखी है. कभी मेरा वजन 135 किलो से ज्यादा हुआ करता था लेकिन अब यह 93 किलो है. मैंने उन्हें अपनी पुरानी तस्वीर दिखाई. उस फोटो में मुझे पहचानना मुश्किल था. मैं इन्हें प्रति किलो वजन घटाने पर 1,000 करोड़ रुपए आवंटित करूंगा.


फिरोजिया ने गडकरी की चुनौती स्वीकार की


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फिरोजिया ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया' आंदोलन की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर मुझसे कहा था कि मुझे उज्जैन के विकास कार्यों के लिए, प्रति किलो वजन घटाने पर 1,000 करोड़ मिलेंगे. मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और अबतक 15 किलो वजन कम कर लिया है. मैं वजन को अभी और कम करूंगा और उनसे वादे के अनुसार धन जारी करने का अनुरोध करूंगा.


इस डाइट चार्ट से घटाया वजन


बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने वजन घटाने के लिए सख्त डाइट चार्ट का पालन किया है. अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए फिरोजिया ने कहा कि मैं सुबह 5.30 बजे उठता हूं और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं. मेरी सुबह की कसरत में दौड़ना, व्यायाम और योग शामिल हैं. मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं. मैं हल्का नाश्ता करता हूं. दोपहर और रात के खाने में मैं सलाद, एक कटोरी हरी सब्जियां और मिश्रित अनाज से बनी एक रोटी खाता हूं. कभी-कभी बीच-बीच में मैं गाजर का सूप या ड्राई फ्रूट्स भी लेता हूं.


सोमवार को एएनआई से बात करते हुए, अनिल फिरोजिया ने कहा कि उन्होंने चुनौती स्वीकार करते हुए लगभग 32 किलो वजन कम कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें वजन कम करने के बारे में बताया. वे इसके बारे में जानकर बहुत खुश हुए. जैसा कि वादा किया गया था, उन्होंने क्षेत्र के लिए 2,300 करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी दी है.


ये भी पढ़ें: Flex Fuel Car: नितिन गडकरी ने टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल कार कोरोला एल्टिस से उठाया पर्दा, जानिए क्या है खासियत


ये भी पढ़ें: Watch: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- 2024 तक अमेरिका जैसी होगी यूपी की सड़कें