नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''शुगर लेवल कम हो जाने की वजह से चक्कर आ गया था. डॉक्टर से दिखाया और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.'' इससे पहले गडकरी एक कार्यक्रम में अचानक बेहोश हो गए थे.
नितिन गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव भी मौजूद थे. वीडियो में दिख रहा है कि गडकरी मंच पर अन्य अतिथियों के साथ खड़े हैं. कुछ देर तक खड़े रहने के बाद अचानक वे बेहोश हो जाते हैं. बेहोशी के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
क्या था कारण?
नितिन गडकरी का शुगर लेवल बहुत ज्यादा गिर गया था जिसकी वजह से बेहोश हो गए थे. गडकरी को तुरंत मीठा खाने को दिया गया था और वह जल्द सामान्य स्थिति में लौट गए.
बुलंदशहर हिंसा: पुलिस सूत्रों ने कहा- जीतू नाम के एक शख्स ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली