ABP EXCLUSIVE: समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार करेगी सरकार-नितिन गडकरी
ABP न्यूज के साथ खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब राम मंदिर पर भी जल्द फैसला आने वाला है और इसके बाद समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार किया जाएगा.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा है कि धारा 370 पर तो सरकार फैसला ले ही चुकी है और अब राम मंदिर पर भी जल्द फैसला आने वाला है. इसके बाद समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने एबीपी न्यूज के कई अहम सवालों के जवाब दिए और अपना रुख साफ किया.
सवालः क्या महाराष्ट्र में गठबंधन की घोषणा पहले इसलिए नहीं की गई क्योंकि पिछले गठबंधन की तुलना में शिवसेना को कम सीटें दी गई थी और यह उसके लिए शर्म की बात होती?
जवाब: गठबंधन तो हो चुका है और दोनों दल के बीच सीटों का बंटवारा भी हुआ है. सभी अपनी-अपनी सीटों पर ही लड़ रहे हैं तो औपचारिकता की क्या जरूरत है? यह भी सही है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ रहे हैं लेकिन यह सब कुछ तो सहमत होकर ही हुआ है.
सवाल: क्या वजह रही कि बड़े बड़े नेताओं के टिकट काट दिए?
जवाबः ये एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया होती है पार्टी के भीतर और उसी के तहत किस को टिकट देना है या किसी किस को टिकट नहीं देना है यह पार्टी का केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. लेकिन पार्टी के भीतरी मुद्दों की पब्लिक में चर्चा नहीं की जा सकती है.
सवालः आपके करीबी वपनपुले का टिकट काट दिया गया और विनोद तावड़े का टिकट काट गया. ऐसा कहा जा रहा है कि उन पर गंभीर किस्म के आरोप थे?
जवाबः पार्लियामेंट्री बोर्ड के निर्णय की चर्चा पब्लिक में नहीं की जा सकती है.
सवाल: क्या आदित्य ठाकरे सीएम होंगे?
जवाब: सीएम तो देवेंद्र फडणवीस होंगे,आदित्य ठाकरे क्या करेंगे वो फडणवीस तय करेंगे.
सवाल: फडणवीस कह रहे हैं कि आदित्य को उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे?
जवाब: ये मुख्यमंन्त्री का विशेषाधिकार है.
खाने-पीने की वस्तुएं महंगी होने से खुदरा महंगाई दर में इजाफा, सितंबर में बढ़कर 3.99% हुई
सवाल- इस बार देश में बहुत बारिश हुई है और बारिश की वजह से मुंबई की तरह कई शहर डूब गए. पटना में पूरी सरकार ही पानी में डूबी रही और आप नियोजन और नियोजित विकास की बात करते हैं, क्या कोई रोडमैप है आपके पास?
जवाब: शहरों के नियोजित विकास की जरूरत है और और इसके लिए वाटर रेट बनाने की जरूरत है ताकि पानी का सही निकास हो सके. इसके लिए नदियों को जोड़ना होगा और हमने करीब 40 नदियों को जोड़ने की योजना बनाई है. उस पर काम कर रहे हैं और कुछ नदियों को जोड़ा भी जा चुका है. अटल बिहारी वाजपेयी के समय इस अवधारणा ने रूप लेना शुरू किया था और हमारी सरकार अब इस पर तेजी से काम कर रही है. नदियों को जोड़ने से पानी का सही तरीके से विकास होगा और जहां पानी की जरूरत है वहां इसको पहुंचाया जा सकेगा और जहां ज्यादा पानी है उसको निकाला जा सकेगा.
सवालः आपकी गंगा को निर्मल अविरल बनाने की योजना आगे बढ़ती जा रही है, उसकी डेड लाइन बढ़ती जा रही हैं?
जवाब: गंगा को निर्मल बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. निर्मल और अविरल गंगा के लिए उससे जुड़ने वाली 40 से ज्यादा नदियों को भी निर्मल और अविरल बनाना होगा. उसमें गिरने वाले नालों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बाद ही गिरने की अनुमति होगी, इस पर तेजी से काम हो रहा है. 80 फ़ीसदी गंगा निर्मल और अविरल हो चुकी है. बाकी बची 20 फ़ीसदी गंगा पर निर्मल और अविरल होने का काम तेजी से चल रहा है. गंगा के निर्मल होने के लिए जरूरी है कि यमुना भी निर्मल हो और उस पर भी तेजी से काम चल रहा है. हालांकि अब यह मंत्रालय मेरे पास नहीं है और इसलिए मुझे और ज्यादा जानकारी नहीं है.
सवालः पीएमसी बैंक में लोगों का पैसा फंसा हुआ है, निर्मला सीतारमण के सामने एक व्यक्ति ने कहा कि उसका पैसा दिलवा दिया जाए, उसका किडनी का ऑपरेशन होना है.
जवाब: मुझे लगता है कि इस बारे में निर्मला सीतारमण ने जरूर कुछ योजना बनाई है. बैंक में जिसका पैसा है उसको मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि इस पर काम हो रहा है और अगले तीन चार महीनों में पीएमसी बैंक के संकट का कुछ हल निकल सकेगा और जिसका पैसा है उसको मिलेगा.
सवालः अमृता फडणवीस ने पीएम मोदी को फादर ऑफ कंट्री कहा है, क्या आप इसे उचित मानते हैं?
जवाब: मेरा मानना है कि उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की है और अगर कोई किसी व्यक्ति को सम्मान देता है तो वह ऐसी ही भावना व्यक्त करता है. उनका कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से प्रधानमंत्री देश को सजा-संवार रहे हैं उनकी भावना वैसी ही है कि वह एक पिता की तरह ऐसा कर रहे हैं.
PMC बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, कैश निकालने की सीमा 25 हजार से बढ़कर 40 हजार रुपये हुई
सवालः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पेरिस गए थे तो उन्होंने पूजा की और राफेल विमान पर ओम लिखकर पूजा के दौरान टायर के नीचे नींबू भी रखे. इस तरह की पूजा को देश के तमाम लोगों ने अंधविश्वास फैलाने वाला बताया है. आपका इस पर क्या कहना है?
जवाब: ये अंधविश्वास नहीं है श्रद्धा का मसला है. बहुत सारे लोग जब घर में नया वाहन लेकर आते हैं तो वे वाहन की पूजा करते हैं और उसमें नींबू पहिए के नीचे रखते हैं. आप भी ऐसा करते होंगे और तमाम लोग ऐसा करते हैं. अगर वह राफेल नया लेकर आ रहे हैं तो ऐसे में उन्होंने भी टायर के नीचे नींबू रखा था. ये अंधविश्वास फैलाना नहीं है, पांडवों ने भी शमी पूजन किया था और शमी रखकर शस्त्र पूजन किया था. तो ये हमारी परंपरा और विरासत है और हमारी मान्यता है. इसमें अंधविश्वास कुछ नहीं है.
सवाल: आरे के जंगल को लेकर विवाद हुआ और कहा गया कि जंगल काटे जा रहे हैं?
जवाबः विकास भी जरूरी है और जंगल भी जरूरी है. पर्यावरण के साथ विकास का संतुलन होना चाहिए. पर्यावरण की रक्षा भी जरूरी है और विकास भी उतना ही जरूरी है. जंगल काटे गए तो उसके जगह पेड़ भी लगाए गए हैं. पिछले 5 सालों में जितने पेड़ काटे गए महाराष्ट्र में उससे कई गुना ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं. 40 करोड़ से ज्यादा नए पेड़ महाराष्ट्र में पिछले 5 साल में लगाए गए हैं.
भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को पत्नी सहित मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
सवालः धारा 370 के बाद अब राम मंदिर पर फैसला आने वाला है और उम्मीद है कि राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा. क्या अब समान नागरिक संहिता भी किसी तरह सरकार में लागू हो पाएगी?
जवाबः हमारी सरकार ने धारा 370 हटाने का फैसला लिया है और उसको लागू किया है. राम मंदिर पर भी जल्द फैसला आ जाएगा. धारा 370 के अलावा समान नागरिक संहिता हमारी विचारधारा और पार्टी का संगठन का मुख्य मुद्दा है. इसे हम जरूर पूरा करेंगे लेकिन कब करेंगे इसकी समय सीमा अभी नहीं बता सकते. लेकिन इतना तय है कि समान नागरिक संहिता हमारी एजेंडे में है और उसे लागू किया जाएगा.पर फिलहाल समय सीमा बताना मुश्किल है.