नई दिल्ली: चुनावी मौसम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी परेशानी में पड़ सकती है. गडकरी एक मराठी चैनल के कॉमेडी शो में कह रहे हैं कि चुनाव में हमें लंबे-चौड़े वायदे करने की सलाह दी गई थी. क्योंकि हमें लग रहा था कि हम सत्ता में नहीं आएंगे. गडकरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में ये बात कह रहे थे.
नितिन गडकरी ने मराठी में कहा, ''हमलोग इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे कि सत्ता में कभी नहीं आएंगे. हमें लंबे-चौड़े वादे पेश करने की सलाह दी गई. यदि हम सत्ता में नहीं आते हैं तो इसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी. अब हमलोग सत्ता में हैं और लोग हमारे उन वादों के बारे में अब पूछते हैं तो हम मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं.'' वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी हैं. नितिन गडकरी और नाना पाटेकर मराठी कलर्स टीवी के शो में बातचीत कर रहे हैं. वीडियो को पांच अक्टूबर को यूट्यूब पर चैनल ने अपलोड किया है.
गडकरी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी साझा किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर झूठ बोलने के आरोपों को दोहराते हुए वीडियो के साथ ट्वीट किया, ''सही फरमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है.''
ऐसा पहली बार नहीं है जब गडकरी ने ऐसा बयान दिया है जिसे विपक्षी दलों ने हाथ-हाथ लिया. अगस्त में केंद्रीय मंत्री ने मराठा आरक्षण आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में कहा था, ''मान लीजिए आरक्षण दे दिया जाता है. लेकिन कोई नौकरी नहीं है. क्योंकि बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां घट गई हैं. सरकारी नियुक्तियां रुक गई हैं. नौकरियां कहां हैं?''
राहुल का गडकरी पर तंज, कहा- जो सवाल आप पूछ रहे हैं वो देश पूछ रहा है- 'कहां है नौकरी?'
गडकरी के इस बयान पर तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ''गडकरी जी अच्छा सवाल है. सभी भारतीय यही सवाल कर रहे हैं.''