Nitin Gadkari On Electric Highway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा (Solar Energy) से चलने वाले इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) विकसित करने पर काम कर रही है, जिससे हैवी ड्यूटी ट्रकों और बसों को चार्ज करने में आसानी होगी.


नितिन गडकरी ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) के एक कार्यक्रम में दोहराया कि सरकार बिजली पर भारत की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Public Transport System) को विकसित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि, "सरकार विद्युत गतिशीलता के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग तंत्र को दृढ़ता से प्रोत्साहित कर रही है." 


नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हम इलेक्ट्रिक हाईवे विकसित करने पर भी काम कर रहे हैं, जो सौर ऊर्जा से संचालित होंगे और इससे हैवी ड्यूटी ट्रकों और बसों को चार्ज करने में सुविधा होगी. एक इलेक्ट्रिक हाईवे यात्रा करने वाले वाहनों को बिजली की आपूर्ति प्रदान करता है, जिसमें ओवरहेड पावर लाइन भी शामिल है. गडकरी ने कहा कि सरकार टोल प्लाजा को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है. 


ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण


नितिन गडकरी ने कहा कि हम 26 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहे हैं. पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के शुभारंभ के साथ परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी मिलेगी और इससे रसद लागत में कमी आएगी. उन्होंने अमेरिकी निवेशकों को भारत के रसद, रोपवे और केबल कार क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. 


ट्री बैंक नीति बनाने की तैयारी


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के किनारे लगभग 3 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे और सरकार राजमार्गों के निर्माण और विस्तार के दौरान वृक्षारोपण प्रथाओं को अपना रही है. गडकरी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में 27,000 पेड़ सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किए हैं.


गडकरी के अनुसार, सरकार पेड़ काटने और वृक्षारोपण के लिए 'ट्री बैंक' नामक एक नई नीति तैयार कर रही है. नीति के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) जैसे प्राधिकरणों को परियोजना विकास के दौरान पेड़ लगाने के लिए एक वृक्ष बैंक खाता बनाए रखना होगा.


इसे भी पढ़ेंः-


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- सुनने लायक है केस


RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर बवाल, कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- ये ‘भारत जोड़ो’ नहीं आग लगाओ यात्रा