नई दिल्ली: अपने काम और अधिकारियों को लताड़ लगाने को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक और दिलचस्प किस्सा सुनाया है. गडकरी ने कल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की समीक्षा की और एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने एक बार पत्नी को बिना बताए ससुर के घर पर बुलडोजर चलवा दिया था.
ससुर के घर पर बुलडोजर चलवाकर बनवाई थी सड़क- गडकरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने बताया, ‘’जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, तब मेरे ससुर का घर सड़क के बीच में आ रहा था. मैंने पत्नी को बिना बताए ससुर के घर पर बुलडोजर चलवा दिया था और सड़क बनवाई थी.’’ गडकरी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बता रहे थे कि काम के प्रति उनकी क्या-क्या जिम्मेदारियां हैं.
12 घंटे में पूरा होगा दिल्ली-मुंबई का सफर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा में लगने वाला समय 24 घंटे से कम होकर करीब 12 घंटे रह जाएगा. आठ लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर गुजरेगा.
गडकरी ने यह भी बताया कि सड़क मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में यातयात जाम और वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए 53,000 करोड़ रुपए की 15 परियोजनाओं पर काम कर रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. एक्सप्रेसवे पर वाहनों की न्यूनतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. सड़क मंत्रालय इसे बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने पर विचार कर रहा है.
अच्छी सेवाएं चाहिए तो खर्च करना होगा- गडकरी
एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘‘अगर आप अच्छी सेवाएं चाहते हैं, आपको उसके लिये भुगतान करना पड़ेगा. अगर आप एयर कंडीशन युक्त हॉल में कार्यक्रम करना चाहते हैं, उसके लिये आपको किराया देना पड़ता है. अन्यथा, आप खुले मैदान में भी शादी का आयोजन कर सकते हैं.’’