नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन फॉर्मूला एक बार फिर लागू करने के फैसले पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा,''नहीं, मुझे नहीं लगता कि इसकी आवश्यकता है. हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड ने शहर में प्रदूषण को काफी कम कर दिया है और हमारी योजनाएं अगले दो वर्षों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगी.''
बता दें कि शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अंरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर चार नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि ऐसा प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी.
दरअसल दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. केजरीवाल सरकार के विंटर प्लान की बात करें तो वह सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी, इसके अलावा Odd-Even फिर होगी लागू करेगी. दिल्ली सरकार मुफ़्त में मास्क उपलब्ध करवाएगी. पूर्ण रूप से कचरे में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाएगी. इसके साथ ही धूल का उचित नियंत्रण होगा. केजरीवाल की सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत 'Tree Challenge' भी शुरू करने वाले हैं.
मनोज तिवारी ने भी किया हमला
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा,'' जब प्रदूषण घटना शुरू हो गया है तो यह कदम क्यों उठाया गया. पहली बार देख रहा हूं कि हालात बेहतर हो रहे हो तो यह कदम उठाया गया है. यह निश्चित रूप से चुनावी स्टंट है.''
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन, मास्क भी बांटेगी केजरीवाल सरकार
इमरान खान की उड़ी खिल्ली, UNHRC में 58 सदस्य देशों के समर्थन का किया था दावा, जबकि हैं केवल 47
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF की कड़ी टिप्पणी, कहा- आर्थिक वृद्धि उम्मीद से ‘काफी कमजोर’
खूबसूरत तस्वीरें: मुंबई में लाल बाग के राजा की विदाई, लोग बोले- बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ...