पुणे: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने ''चेतावनी'' दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह ''पिटाई'' करेंगे. यहां पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को आर्थिक एवं सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद एवं सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.


नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, ''हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं...मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा.''


पहले भी दिए हैं ऐसे बयान
नितिन गडकरी हाल ही में दिए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में थे. उनके बयानों को प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा था. हाल ही में एबीवीपी के एक कार्यक्रम में गडरी ने कहा था कि जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा. गडकरी ने कहा, ''मैं (उनसे) कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता. ऐसे में पहले अपना घर संभालें और अपने बच्चे, संपत्ति देखने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें.''


इसके अलावा नितिन गडकरी ने कहा था कि सपने पूरे ना करने वाले नेताओं को जनता पीटती है. गडकरी ने कहा था, ''सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं. लेकिन, वही सपने पूरे न हों, तो जनता पीटती भी है.'' इस बयान को विपक्षी पार्टियों ने हाथों-हाथ लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा किया.