Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 370 सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर पूरा भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीट में अतिरिक्त सीट दक्षिण भारत से जुड़ेंगी. गडकरी लगातार तीसरी बार नागपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में हैं.
नागपुर स्थित अपने आवास पर साक्षात्कार में गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर 'कोई संदेह नहीं' है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 400 सीट के आंकड़े को पार करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार की तरफ से किए गए ठोस कार्यों के कारण मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
'दो सांसद रहने पर हमें नहीं मिला कोई सहानुभूति पैकेज'
उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का 'हथियार के तौर पर इस्तेमाल' कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रतिद्वंद्वियों को लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए. गडकरी ने कहा कि क्या विपक्ष को कमजोर या मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी है? जब हमारे पास सिर्फ 2 सांसद थे और हम कमजोर थे तो हमें सहानुभूति के तौर पर कभी कोई पैकेज नहीं मिला.
गडकरी का नागपुर में बड़ा रोड शो
गडकरी ने शनिवार (30 मार्च) को नागपुर में बड़े रोड शो के जरिये अपना प्रचार अभियान शुरू किया. उनकी गाड़ियों का काफिला लोगों के हुजूम में रेंग रहा था और लोग 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद गडकरी का स्वागत करने के लिए खड़े थे. यह कार्यक्रम दो घंटे का था, लेकिन यह 4 घंटे में खत्म हुआ. उनके समर्थकों ने गुलाब उड़ाया, जिससे वह पूरी तरह सराबोर हो गये और जहां कहीं भी वह रुके, लोगों ने उन्हें कुछ न कुछ खाने की पेशकश की. गडकरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण मजबूत होकर उभरी है और विपक्ष को भी लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए प्रयास करना होगा.
'पिछले 10 सालों में दक्षिण और पूर्वोत्तर में खूब काम किया'
गडकरी से बीजेपी के 370 और राजग के 400 सीट से अधिक सीट जीतने के गणित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''राज्यवार विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है. इस बार हम दक्षिण भारत में सफलता हासिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले 10 वर्षों में दक्षिण और पूर्वोत्तर (भारत) में जो काम किया है...उसी का परिणाम हमें मिलना शुरू हो गया है.''
'इन राज्यों में बीजेपी ने की कड़ी मेहनत'
गडकरी ने कहा कि हमने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कड़ी मेहनत की है. इन राज्यों में हमारी मौजूदगी बहुत कम थी. इस बार हम तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम उत्तर भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि बीजेपी को अकेले 370 सीट मिलेंगी और राजग 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा.
'आरएसएस शताब्दी समारोह को मेरा कोई निजी एजेंडा नहीं'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 2025 में होने वाले शताब्दी समारोह के लिए उनके व्यक्तिगत एजेंडे के बारे में सवाल किया गया तो गडकरी ने कहा कि उनका 'व्यक्तिगत एजेंडा' केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति है जिसके लोगों ने उन्हें चुना है. मेरा कोई निजी एजेंडा नहीं है. आरएसएस अपना एजेंडा बताएगा. उनकी अपेक्षाएं जो भी हों, उन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.
'कानून कर रहा है अपना काम'
उनसे यह भी पूछा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और कांग्रेस को 3,500 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस भेजने के कारण क्या चुनाव में समान अवसर की कमी है? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून 'अपना काम कर रहा है' और बीजेपी या सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
गडकरी ने कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है. हम किसी का हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. कानून अपना काम करता है. अब यदि किसी के घर में 300-400 करोड़ रुपये मिल जाएं तो लोग उसे भी देखते हैं. फिर पूछताछ होती है. यदि किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई की जाती है. अगर कोई व्यथित है, तो उनके पास अदालत जाने का विकल्प है.
चुनावी बॉण्ड के माध्यम से दिए गए चंदे के खुलासे को लेकर हुए हंगामे को भी गडकरी ने खारिज कर दिया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के तौर पर बीजेपी को चंदे में बड़ा हिस्सा मिलना स्वाभाविक है.