एक्सप्लोरर
Advertisement
नितिन गडकरी ने पत्नी के साथ पहुंचकर मंत्रालय में संभाला कार्यभार, इस बार MSME की है अतिरिक्त जिम्मेदारी
केंद्रीय सड़क परिवहन और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को पत्नी के साथ अपना कार्यभार संभाला. नितिन गाड़करी पिछली सरकार में भी सड़क परिवहन मंत्री थे. उन्हें दूसरी बार इस मंत्रालय कि जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को पत्नी के साथ पहुंचकर मंत्रालय में कार्यभार संभाला. नितिन गाडकरी पिछली सरकार में भी सड़क परिवहन मंत्री थे. उन्हें दूसरी बार इस मंत्रालय कि जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदभार संभालने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए मंत्री ने बैठक की. बता दें कि इस बार नितिन गडकरी को लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
सड़क परिवहन मंत्रालय तथा लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ ही लघु उद्योग के माध्यम से देश की विकास दर और रोजगार बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/clP56W8Xzp
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 4, 2019नितिन गडकरी का बयान कार्यभार संभालने के बाद नितिन गडकरी ने कहा, ''सड़क परिवहन मंत्रालय तथा लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ ही लघु उद्योग के माध्यम से देश की विकास दर और रोजगार बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है.'' 125 करोड़ पेड़ लगाने का एलान इससे पहले नितिन गडकरी ने एलान किया कि अब हमारी प्राथमिकता प्रतिदिन 40 किलोमीटर नेशनल हाईवे अगले डेढ़ साल में बनाने की है. आंकड़ों के मुताबिक पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में प्रतिदिन 26 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है. नितिन गडकरी ने यह भी एलान किया है कि अगले पांच सालों में देश की जितनी आबादी है उतने ही पेड़ हाईवे के किनारे लगाए जाएंगे. महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर मुद्दे में पाक भी पक्ष, बल प्रयोग के जरिए हालात में सुधार की उम्मीद हास्यास्पद राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व सैनिक सनाउल्लाह के मामले में यू-टर्न, जांच करने वाले पूर्व अधिकारी के खिलाफ FIR चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement