मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना नितिन गडकरी को सीएम बनाने का दांव चल सकती है.


शिवसेना चल सकती है ये दांव


सूत्रों के मुताबिक शिवसेना इस बात को भलीभांति जानती है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री बनाने को राजी नहीं होगी. ऐसे में पार्टी महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम सीएम पद के लिए आगे कर सकती है. शिवसेना यहां नितिन गडकरी के नाम पर दांव खेलकर चंद्रकांत पाटिल को सीएम बनाना चाहती है. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस की जगह किसी अन्य नाम पर राजी होती है या नहीं.


नितिन गडकरी की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के साथ ही आज ही बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के बाद बीजेपी नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.


शिवसेना लगातार बीजेपी पर बना रही दबाव


वहीं, शिवसेना बीजेपी पर लगातार हर तरीके से दबाव बना रही है. इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक नया पैंतरा चला और वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बुधवार को मिलने पहुंचे. शिवसेना ये सोच रही थी कि इस मुलाकात से बीजेपी पर दबाव बनेगा लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया. बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि जनता ने उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठने का मौका दिया है.


एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, ''जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मौका दिया है, शिवसेना बीजेपी 25 साल से साथ हैं आज नहीं तो कल साथ हो ही जाएंगे.'' शरद पवार के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं. इससे एक बात ये भी स्पष्ट होती है कि एनसीपी, शिवसेना के साथ नहीं जाना चाहती है.


यह भी पढ़ें-


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कर रही है ताजमहल से ज्यादा कमाई, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे


IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो इस फीचर के बारे में जानें, बेहद तेजी से मिलेगा कन्फर्म टिकट