National Highway Toll Rates: 'देश के सभी नेशनल हाईवे पर समान हैं टोल टैक्स की दरें'- परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी बोले
Nitin Gadkari On National Highway Toll Rates:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तमिलनाडु के राज्यसभा सांसद कनिमोझी को कहा कि देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरें समान हैं.
National Highway Toll Rates: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री (Union Minister for Road Transport) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सदन में बताया कि है कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के लिए टोल दरें (Toll Rates) समान (Uniform) होती हैं. गौरतलब है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) से राज्यसभा सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू (Kanimozhi NVN Somu) ने टोल दरों को लेकर सदन में सवाल उठाया था.
सदन में क्या पूछा कनिमोझी ने
तमिलनाडु (Tamil Nadu) से राज्यसभा सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू ने सदन में तमिलनाडु के नेशनल हाईवे पर प्रति किलोमीटर के सफर में वसूले जाने वाले टोल रेट को लेकर सवाल किया था और इसका पूरा ब्यौरा मांगा था. उन्होंने पूछा था कि क्या तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रति किलोमीटर की यात्रा टोल दर अन्य राज्यों से अधिक हैं ? और क्या उनके राज्य में यात्रियों ने अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टोल टैक्स का भुगतान किया है. इसके साथ ही तमिलनाडु में 10 साल से अधिक पुराने टोल गेटों में टोल दरों में बढ़ोतरी और टोल क्लेकशन को वापस लेने के अनुरोध वाला मुद्दा भी सदन के पटल पर उठाया गया.
नितिन गडकारी का कनिमोझी को जवाब
इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया कि तमिलनाडु सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरे देश में टोल दरें (Toll Rate) एक समान हैं. गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारें नियमित तौर पर टोल प्लाजा से संबंधित मुद्दों पर प्रतिनिधित्व करती हैं. सदन के पटल पर रखे गए उत्तर में नितिन गडकरी ने कहा, "हालांकि, एकत्र किए गए टोल राजस्व को वापस सड़कों के विकास में लगाया जाता है. राज्य सरकारें अपना समर्थन देती हैं."
ये भी पढ़ें: