(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat New Chief Minister: आज दोपहर 2 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक, सीएम की रेस में इस नेता का नाम सबसे आगे
Gujarat New Chief Minister: सीएम पद की रेस में कई नाम सामने आए हैं, जिनमें मनसुख भाई मंडाविया भी शामिल हैं. मनसुख मंडाविया फिलहाल केंद्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं.
Gujarat New Chief Minister: गुजरात में विजय रुपाणी के अचानक सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज़ हो गई है. अब आज यानी रविवार दोपहर दो बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसके अलावा एबीपी अस्मिता ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सीएम पद की रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी रेस में
सीएम पद की रेस में कई नाम सामने आए हैं, जिनमें मनसुख भाई मंडाविया भी शामिल हैं. मंडाविया का नाम भी सीएम की रेस में है. मनसुख मांडविया फिलहाल केंद्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं. वो गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. 49 साल के मनसुख मांडविया करीब 2 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं.
कौन हैं नितिन पटेल
इस वक्त सूत्रों के मुताबिक नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. नितिन पटेल 5 अगस्त 2016 को गुजरात के डिप्टी सीएम बने थे. बता दें कि नितिन पटेल को गुजरात सरकार में साल 2001 में वित्त मंत्री बनाया गया था. नितिन पटेल छह बार के विधायक हैं और तीन दशक का उनका राजनीतिक करियर है. 1990 में पहली बार गुजरात विधानसभा से विधायक बने थे. नितिन पटेल उत्तरी गुजरात के रहने वाले हैं.
कैसा रहा है विजय रुपाणी का सियासी सफर
विजय रुपाणी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने 7 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और गुजरात की कमान अपने हाथ में ली थी. बता दें कि रुपाणी पश्चिम राजकोट से विधायक हैं. वो साल 2006 से 2012 तक राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. नवंबर 2014 में रुपाणी परिवहन मंत्री रहे थे. इसके अलावा वो गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. पहली बार वो 1987 में राजकोट नगर निगम के पार्षद चुने गए. इसके बाद 1996 में राजकोट के मेयर बने. रुपाणी एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. साल 2014 में रुपाणी राजकोट पश्चिम से एमएलए बने थे.
Vijay Rupani First Reaction: जानिए CM पद से इस्तीफ़े के बाद विजय रूपानी की पहली प्रतिक्रिया क्या है