मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक ड्रामे में नया मोड आ गया है. एनसीपी के गायब विधायक नितिन पवार पहली बार सामने आए हैं. नितिन पवार ने बयान जारी कर कहा है कि उनके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने शरद पवार, अजित पवार और छगन भुजबल के साथ होने का दावा किया है. नितिन पवार के खिलाफ शनिवार को गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
नितिन पवार ने कहा, ''मेरे परिवार को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं शरद पवार, अजित पवार और छगन भुजबल के साथ हूं. इसके अलावा मेरे परिवार और बाकी लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं सोचे.'' अजित पवार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही निपिन पवार गायब थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नितिन पवार अजित पवार के खेमे में शामिल हैं.
रेनेसां होटल पहुंचे माणिकराव
एनसीपी के एक और विधायक माणिकराव भी रेनेसां होटल में पहुंच चुके हैं. माणिकराव शनिवार को सुबह अजित पवार के साथ राज्यपाल भवन पहुंचे थे. अजित पवार के शपथ लेने के बाद से माणिकराव गायब हो गए थे. लेकिन अब माणिक रेनेसां होटल पहुंचे हैं जहां शरद पवार के खेमे वाले एनसीपी के बाकी विधायक मौजूद हैं.
शरद पवार के खेमे की ओर से 51 विधायकों के साथ होने का दावा किया जा रहा है. एनसीपी ने कल 49 विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया था. पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने अजित पवार के खेमे से सुबह दो और विधायकों के शरद पवार के पाले में आने की बात कही.
वहीं एनसीपी-शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई सोमवार तक टाल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी करते हुए कल तक जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को 10.30 बजे मामले की आगे सुनवाई करेगा.
IN Detail: चुनावी नतीजे आने से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक की पूरी कहानी