पटना: दिल्ली अग्निकांड की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि इस घटना में बिहार के रहने वाले जिन भी व्यक्ति की मौत हुई है उन्हें दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. इनमें परिजनों को एक-एक लाख रूपये श्रम विभाग की तरफ से और एक-एक लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की गई है.


सीएम नीतीश ने साथ ही एलान किया कि बिहार के घायल लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त, संयुक्त श्रम आयुक्त के साथ अन्य वरीय अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्देश दिया.


बता दें कि दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण अग्निकांड में अब तक 43 लोगों की जानें जा चुकी हैं. मृतकों में कई लोग बिहार के मूल निवासी बताए जा रहे हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली में कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में मारे गए लोगों को हमारी सरकार 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. जिसमें एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से और एक लाख रुपये श्रम विभाग की ओर से दिए जाएंगे.


मंत्री संजय झा ने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. संजय झा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हादसा बिजली विभाग की नाकामी की वजह से हुआ है. उन्होंन कहा कि हादसे की जगह तार खुले हैं. जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. साथ ही केजरीवाल सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भयंकर अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली अग्निकांड: PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख, घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए


दिल्ली आग: मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार, सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट