नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने में अब केवल 5 दिनों का समय बचा है. ऐसे में हर पार्टी अपना जोर लगा रही है. एनडीए भी आज से पूरी ताकत झोंकने जा रही है. आज एनडीए की ओर से दो बड़ी चुनावी सभा आयोजित की जाएगी. इनमें से एक सभा बुराड़ी विधानसभा में होगी. इस चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे.


नड्डा , नीतीश और चिराग भी होंगे साथ


दिल्ली चुनाव के बहाने बिहार की एनडीए पार्टियां एकजुटता दिखाने की भी कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में आज की दूसरी चुनावी सभा संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में है. इस सभा में बीजेपी और जेडीयू के अलावा एलजेपी भी शामिल होगी. बीजेपी से जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जेडीयू से नीतीश कुमार शामिल होंगे वहीं एलजेपी से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान शिरकत करेंगे. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से भी जेडीयू के ही एससीएल गुप्ता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.


निगाहें दिल्ली पर निशाना बिहार भी


दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिहार में एनडीए की तीनों सहयोगी यहां भी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. जेडीयू को दो सीटें जबकि एलजेपी को एक सीट दी गई है. आज होने वाली दोनों साझा सभाओं के अलावा तीनों दलों के नेताओं की अलग-अलग सभाएं भी होने वाली हैं. इस कड़ी में 3 फरवरी को जहां वजीरपुर में नीतीश कुमार की तो 5 फरवरी को सीमापुरी में चिराग पासवान की सभा होने वाली है. सीमापुरी से एलजेपी का उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें-


Budget 2020 की 10 बड़ी बातें, जानें आम जनता और इकोनॉमी को क्या मिला


दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड पर गरमाई सियासत, संजय सिंह बोले- हार के डर से चुनाव टालना चाहती है BJP