Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज (1 मार्च) 73वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बिहार सीएम नीतीश को बधाई दी है. नीतीश कुमार को बर्थडे विश करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. मैं लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नीतीश कुमार को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी है. अमित शाह ने कहा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.' वहीं, सीएम योगी ने कहा, 'बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. माता जानकी से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है.'






इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं नीतीश कुमार


नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च, 1951 को बिहार के बख्तियारपुर में हुआ था. उन्होंने एनआईटी पटना के तौर पर जाने जाने वाले 'बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग' से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की. हालांकि, कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही उन्हें राजनीति में बहुत दिलचस्पी थी. नीतीश ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में एंटी-इमरजेंसी आंदोलन में हिस्सा भी लिया. यहां तक कि इसमें हिस्सा लेने के दौरान उन्हें 19 महीनों तक जेल में भी रहना पड़ा. 


कैसा रहा है नीतीश का राजनीतिक करियर?


जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार को पहली राजनीतिक सफलता 1985 में मिली, जब वह हरनौत विधानसभा से विधायक चुने गए. उन्होंने साल 2000 में पहली बार बिहार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. हालांकि उस समय नीतीश को बीजेपी का समर्थन हासिल था, लेकिन बहुमत नहीं जुटा पाने की वजह से सात दिनों में उन्हें पद छोड़ना पड़ा. 2003 में नीतीश ने समता पार्टी से नाता तोड़ा और जेडीयू का गठन किया. 


उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में रेलवे, परिवहन और कृषि मंत्री के रूप में भी काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार का रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा है. नीतीश ने 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 2013 में नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. हालांकि, इसी साल जनवरी में वह महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए और रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम बने.


यह भी पढ़ें: सहयोगी बदलते रहे, कुर्सी पर नहीं आने दिया खतरा... 23 साल में 9वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार