नई दिल्ली: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू की प्रदेश इकाई के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं वैसे ही दिल्ली को भी पूर्ण राज्य बनाया जाए.
महाराष्ट्र चुनाव: EVM के बारे में अफवाह फैलाने को लेकर एनसीपी पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश इकाई और राज्य के प्रभारी तय करें कि दिल्ली में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. किसको चुनाव लड़वाना है. हम चुनाव के लिए लोगों को भिजवाएंगे. मेरी पूरी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश का प्रदेश का है. यहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोग रहते थे. दिल्ली के विकास में बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में बिहार के लोगों का इतना काम है कि अगर बिहार के लोग तय कर लें कि वो एक दिन काम नहीं करेंगे तो दिल्ली ठप हो जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनी को अधिकृत कराएं. लोगों को साफ पेयजल मिले. दिल्ली जल बोर्ड मुख्यामंत्री के अधीन है. काम करने मौक़ा मिला है तो देखें कि लोगों को कम से कम साफ पानी तो मिले. बिहार में जो अच्छे काम किए हैं उसकी चर्चा करें.
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव: चुनावी नतीजे तय करेंगे फडणवीस और खट्टर का कद
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के प्रति जरा भी समर्पण का भाव है कि पूरे देश में शराबबंदी लागू हो. आखिर दिल्ली में शराबबंदी क्यों नहीं लागू होगी. बिहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक सौहार्द है. न्याय के साथ साथ विकास का नारा ही नहीं दिया बल्कि काम भी किया. कुछ लोग काम कम करते हैं और विज्ञापन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. वो ये भूल जाते हैं कि यह जनता का पैसा है.
यह भी देखें