नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लुटियन्स दिल्ली में एक आलीशान बंगला आवंटित किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जेडीयू अध्यक्ष को '6 के. कामराज मार्ग' पर बंगला आवंटित किया है. पिछले साल नीतीश कुमार लालू यादव और कांग्रेस से रिश्ता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे.


अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में हर राज्य के लिए बंगलों का एक कोटा है और उसके आधार पर मुख्यमंत्री के नाते नीतीश को आवास दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार लुटियन्स दिल्ली के बंगले में रह चुके हैं. साल 2001 से 2004 तक राजग सरकार में रेल मंत्री रहते अपने कार्यकाल में नीतीश यहां अकबर रोड पर एक बड़े बंगले में रहते थे.


बता दें कि लालू परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और खासकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों से की वजह से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाई थी. इस फैसले पर लालू ने जहां नीतीश को छल करने वाला बताया था तो वहीं राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखा देने वाला कहा था.