JDU Over Support to BJP In Manipur: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने स्पष्ट किया है कि वह मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को समर्थन करना जारी रखेंगे. जेडीयू ने समर्थन वापस लेने के दावों को निराधार बताते हुए उसे खारिज कर दिया है. पार्टी ने जेडीयू के मणिपुर अध्यक्ष क्षेत्रमयुम वीरेंद्र सिंह को केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श लिए बिना समर्थन लेने की बात दोहराते हुए चिट्ठी लिखने के लिए पद से हटा दिया है. हालांकि, पहले जेडीयू ने खुद तेवर दिखाए थे, लेकिन अब डैमेज कंट्रोल में लगी है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू का कहना है कि प्रदेश और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर पार्टी बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रहेगी. पार्टी ने ये भी कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के चलते पद से हटाया है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद वीरेंद्र सिंह की चिट्ठी को भ्रामक बताते हुए कहा कि प्रदेश इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से इसको लेकर कोई बात नहीं की थी और स्वतंत्र रूप से काम किया है. वह बोले, “जेडीयू का एनडीए को समर्थन रहा है और भविष्य में भी रहेगा. हम एनडीए के साथ हैं और प्रदेश पार्टी मणिपुर के लोगों की सेवा करते हुए प्रदेश के विकास के लिए काम करती रहेगी.”
क्या था मामला?
मणिपुर में ये विवाद उस समय पनपा जब जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रमयुम वीरेंद्र सिंह ने राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि जेडीयू भारपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात दोहरा रही है और जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर विपक्ष की बेंच पर बैठेंगे.
बिहार में भाजपा बनेगी बड़ी पार्टी?
बिहार में भी कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सियासी जानकारों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बड़ी पार्टी बन कर उभर सकती है. जिस तरह से बीते कुछ महीनों में हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए सियासी जानकार ऐसा मान रहे हैं कि भाजपा बिहार में जेडीयू पर दबाव बनाते हुए अपना सीएम फेस घोषित कर सकती है. हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार को नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन मिला हुआ है तो इस तरह की संभावनाओं पर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं. फिलहाल जेडीयू ने मणिपुर में भाजपा से समर्थन वापस लेने वाली चिट्ठी लिखने वाले प्रदेश अध्यक्ष को निकालकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.
जेडीयू एनडीए का अभिन्न अंग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "जेडीयू एनडीए का अभिन्न अंग है, केंद्र सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है. मणिपुर की राज्य यूनिट के एक विधायक ने निर्णय लिया तो पार्टी ने तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की. हम NDA के अभिन्न अंग हैं, कोई दरार नहीं है... तुरंत कार्रवाई की गई... बिहार में '2025 से 30 फिर से नीतीश', यह तो NDA का नारा है..."
यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों पर होगी सख्त कार्रवाई! सैफ अली खान पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश