नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्ष की एकता झटका दिया है. कल आधी रात संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होने वाले जीएसटी लॉन्च समारोह में नीतीश कुमार खुद शामिल हो सकते हैं.


जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि नीतीश कुमार खुद जीएसटी लॉन्च समारोह में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले जेडीयू ने समारोह में जाने का एलान किया था. उस वक्त कहा जा रहा था कि सिर्फ जेडीयू के सांसद ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.



जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

आपको बता दें कि नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. कांग्रेस, आरजेडी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीएसटी कार्यक्रम का बायकॉट किया है.