Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को जमकर भुनाया था. ऐसे में बिहार के युवाओं में भी खूब उमीद जगी थी. हालांकि, उस समय वह सत्ता तक पहुंच नहीं सके थे लेकिन, अब जैसे ही वह बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं विपक्ष ने उन्हें और उनकी सरकार को 10 लाख नौकरियों को लेकर घेर लिया है. इतना ही नहीं अब नीतीश कुमार से भी इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. 


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख के वादे के बारे में पूछे जाने पर कहा "यह सही है, हम कोशिश कर रहे हैं और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने जो कहा है वह सही है. इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे." 


नीतीश कुमार ने आगे कहा कि "हम चाहते हैं लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले. पहले भी जितने वादे थे वह सब पूरे किए गए. आगे भी बिहार की जनता के लिए काम किया जाएगा". 


10 लाख नौकरियों को लेकर गंभीर है सरकार  


इससे पहले तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज से हुई खास बातचीत में कहा था कि 10 लाख नौकरियों को लेकर उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. इसे काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2020 की चुनावी रैलियों में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया था. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. तेजस्वी यादव ने तब ट्वीट किया था कि बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें :


Bihar Politics: जंगल राज, पीएम चेहरा से लेकर ED-CBI की रेड तक... विपक्ष के आरोपों के बीच जानें क्या बोले CM नीतीश कुमार


Bihar Politics: बिहार में उलटफेर के बाद आज सोनिया गांधी से तेजस्वी यादव की मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है बात