Nitish Kumar On Population Control: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोग अनाप शनाप बयान देते हैं. उन्होंने शनिवार (31 दिसंबर) को दावा किया कि लड़कियों को शिक्षा देने से प्रजनन दर खुद ठीक हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भी सियासी हमला किया. सीएम नीतीश कुमार ने पटना में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा, ''लड़कियों को एजुकेशन दीजिए प्रजनन दर खुद ठीक हो जाएगी. इससे समाज में प्रेम और भाईचारे का भाव होता है."
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब हम कालेज में पढ़ाई करते थे तो एक भी लड़की कॉलेज में नहीं पढ़ा करती थी. जब कोई महिला कॉलेज में दिखती थी तो सभी प्रोफेसर देखने लगते थे. आए दिन केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह सहित बीजेपी के नेता बढ़ती आबादी को लेकर बयान देते हैं.
'सिर्फ प्रचार कर रही है केंद्र सरकार'
सीएम नीतीश कुमार ने अपनी 5 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा लेकर कहा कि हम बिहार के विकास को देखने जा रहे हैं. हम सिर्फ भाषण नहीं देते हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो सिर्फ प्रचार करती है, लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं किया.
आरएसएस पर साधा निशाना
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि आरएसएस का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था. हमारे पिता स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल थे. आज कल कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने भारत के लिए कुछ नहीं किया है. बता दें कि, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का 'राष्ट्रपिता' बताया था. इसी को लेकर उन्होंने यह बयान दिया है.
यह भी पढ़ें-