PM Candidate Politics: बीजेपी स्पष्ट कर चुकी है कि 2024 में एनडीए (NDA) के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही होंगे लेकिन विपक्षी दलों में इस पद के कैंडिडेट को लेकर अभी आम सहमति नहीं बन पाई है. बिहार (Bihar) में बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम बार-बार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर उछल रहा है.
नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार होंगे या नहीं, इस बारे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने अपना रुख फिलहाल स्पष्ट कर दिया है. दरअसल, केसीआर (KCR) हाल में बिहार दौरे पर आए थे और नीतीश कुमार समेत महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की थी, साथ ही पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए थे.
पत्रकारों ने जब केसीआर से पूछा कि क्या नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर केसीआर ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन इतना कहा कि विपक्षी दल पहले मुलाकात करेंगे और फिर इस बारे में फैसला लेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केसीआर पत्रकारों का जवाब दे रहे थे तो नीतीश कुमार ने उनसे कहा कि वह ऐसे सवालों को नजरअंदाज करें. नीतीश कुमार वहां से जाने लगे तो केसीआर बोले, ''आप बैठिये.'' वहीं, नीतीश कुमार बोले, ''आप चलिए न.''
बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना
इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि केसीआर का अपमान हुआ है. उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''क्या केसीआर ने इस तरह से अपमानित होने के पटना की यात्रा की? नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें अपनी बात पूरी करने का बुनियादी मौका भी नहीं दिया. नीतीश ने केसीआर की उन दलीलों को खारिज कर दिया कि उन्हें बात खत्म करने दी जाए लेकिन फिर वो नीतीश कुमार हैं, स्वाभिमानी.''
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केसीआर नीतीश को पीएम उम्मीदवार के तौर पर नहीं देख रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा, ''केसीआर ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार भी नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया. नीतीश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रेस वार्ता से निकलने की कोशिश की, हालांकि, केसीआर ने उन्हें कई बार बैठाने की कोशिश की.''
बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार और केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी सीएम की सीट पक्की नहीं है वे पीएम बनने के ख्वाब देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि केसीआर तेलंगाना के आने वाले चुनाव के लिए ध्यान लगाएं.
पीएम मोदी ने कोच्चि से साधा निशाना
कल केरल के कोच्चि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 की तैयारियों को लेकर विपक्ष के लामबंद होने की कोशिश पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टचारियों को बचाने के लिए अपोजिशन एकजुट हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ''तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है. मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टारचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है तो देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन भी शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं. संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं. देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है.''
ये भी पढ़ें