Nitish Kumar Population Remarks: नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने खोला मोर्चा, कहा- 'राजनीति में वो अपने अंतिम दिन गिन रहे'
Bihar: नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को पता ही नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं, उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है, दरअसल वो राजनीति में अंतिम दिन गिन रहे हैं.
![Nitish Kumar Population Remarks: नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने खोला मोर्चा, कहा- 'राजनीति में वो अपने अंतिम दिन गिन रहे' Nitish Kumar Population Remarks row he is counting his final days in politics says prashant kishor Nitish Kumar Population Remarks: नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने खोला मोर्चा, कहा- 'राजनीति में वो अपने अंतिम दिन गिन रहे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/8863d48beb1ddf63c3ff57270f7ec4c31699504302480315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar Population Remarks Row: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं को लेकर दिए बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. अब नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार में जन सुराज का अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने भी मोर्चा खोल दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा,'भारत के इतिहास में आज तक किसी सिटिंग मुख्यमंत्री ने विधानसभा के पटल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जिस भाषा का आज उन्होंने इस्तेमाल किया है. वो राजनीति में अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं.'
प्रशांत किशोर ने कहा, 'नीतीश कुमार राजनीति में अंतिम दिन गिन रहे हैं, अब वह अगले चार पांच महीने जितना आगे खींच पाएं वो खींच लें लेकिन इसके बाद वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. राजा नंगा घूम रहा है लेकिन राजा को पता ही नहीं है कि वह नंगा घूम रहा है. कल की बात मत करिए, पिछले कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ और शुरू करते हैं लेकिन बोल कुछ और जाते हैं.
फर्टिलिटी पर उन्होंने जो कुछ बात की हो वो उनकी मनोदशा के बारे में दिखाता है. उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि वो क्या बोल रहे हैं.'
इन घटनाओं का किया उल्लेख
प्रशांत किशोर ने कहा, आज के पहले मैं उनको राष्ट्रपति के साथ देख रहा था तब आप उनकी भाव-भंगिमा को देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है. छपरा में भी शराब पीने से लोगों की मौत हुई तो उन्होंने कहा, 'जो पिएगा वो मरेगा'.
उन्होंने कहा, वो ऐसा बिहेव करते हैं जैसे कि वो बहुत बड़े जेंटलमैन हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, जनता उनकी अज्ञानता पर, जनता उनके कुशासन पर हंस रही है लेकिन उनके दरबारी इसके बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनको अभी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन एक दिन उनको दिखेगा. जनता एक दिन चुनाव में उनको आईना दिखा देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)