Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने की पूरी संभावना है. उन्होंने विपक्षी दलों के साथ सार्थक वार्ता होने और आने वाले समय में उनमें से कई के साथ आने का जिक्र करते हुए यह कहा. 


सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर बीजेपी (BJP) द्वारा बार-बार निशाना साधे जाने को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) की अपनी ही कई समस्याएं हैं. उन्होंने रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘वे बस दिन-रात बोल सकते हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘धीरे-धीरे कई दल साथ आएंगे और इसकी पूरी संभावना है कि वे 2024 का चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.’’ साथ ही बताया कि विभिन्न दलों के नेताओं के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई है.


यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस से दूरी रखने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) इस तरह के गठबंधन का हिस्सा होंगी, उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के बीच गठबंधन के बारे में समझौता होने के बाद ही कुछ ठोस बात कही जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है, मीडिया को उस बारे में जानकारी होगी. 


'मिलकर बीजेपी को हराएंगे'


टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल में कहा था कि वह नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगी. नीतीश कुमार ने रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इससे पहले की यात्रा के दौरान उन्होंने कई अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.


रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले में इनेलो की रैली में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक नए गठबंधन का आह्वान किया था, जिसमें कांग्रेस को भी शामिल करने की बात कही गई थी. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया था कि द्वि-ध्रुवीय मुकाबला बीजेपी की हार सुनिश्चित करेगा.


यह भी पढ़ें-


Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा- सोनिया गांधी ने लालू-नीतीश को बताई औकात, 20 मिनट में किया बाहर


सियासत का सुपर संडे: नीतीश-लालू की सोनिया से मुलाकात, आजाद की नई पार्टी और हरियाणा में विपक्षी दलों का जमघट