पटना: बीजेपी ने मांग की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कथित रूप से वित्तीय अनियमितताओं में शामिल तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त करें.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद के दो बेटों उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं. दोनों ने पटना में कथित रूप से अपने नाम पर 750 करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति अर्जित की है.’’


सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए.’’ बीजेपी नेता ने दूसरे कई मामलों में भी लालू यादव के दोनों बेटों पर आरोप लगाए.


यह भी पढ़ें: अपनी पसंद का राष्ट्रपति बनाने के लिए बीजेपी लगा रही है एड़ी-चोटी का जोर


यह भी पढ़ें: किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: योगी आदित्यनाथ


यह भी पढ़ें: यूपी के आला अधिकारियों को योगी ने दी हिदायत, करना होगा 18 से 20 घंटे काम