पटना: हैदराबाद घटना के तर्ज पर बिहार के बक्सर और समस्तीपुर में हुए घटना की घोर निंदा करते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहेंगे कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि ये दुखद बात है कि बिहार में नीतीश कुमार के हाथ से लॉ एंड ऑर्डर बेकाबू होता जा रहा है और इसकी कई वजह हैं.


तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रतिदिन बिहार में 100 मर्डर और 50 बलात्कार हो रहे हैं. कल बक्सर में घटना हुई आज समस्तीपुर में हुई है. यह हमारे बलात्कारियों के सरकार है. यह बलात्कारियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. बिहार में एक तरह से दानव राज आ गया है. प्रत्येक दिन बच्चियों को जलाया जा रहा है. उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. सभी समाज में असुरक्षा की भावना है.


देश का सबसे बड़ा घिनौना काम कराने वाले लोगों को नीतीश कुमार ने मंत्री बनाने का काम किया. संरक्षण देने का काम किया. उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके लिए नीतीश कुमार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए था. कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने लोगों को मंत्री बनाया. संरक्षण दिया. जिस कारण से बिहार में दुष्कर्म आम बात हो गई है.


उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अफसोस है. प्रत्येक दिन उसकी चिंता भी है. जब से जेडीयू और बीजेपी के लोग साथ हुए हैं तब से अपराध बढ़ा है. मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा पर निकले हुए हैं. यहां पर अपराध का बोलबाला है. नीतीश कुमार को हरियाली यात्रा पर नहीं निकलकर अपराध मिटाओ यात्रा पर जाते और बेरोजगारी मिटाओ यात्रा पर जाते, लेकिन मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी की चिंता है. सरकारी खर्चे पर पार्टी का काम कर रहे हैं अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


हरियाणा: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा


बीजेपी संगठन चुनाव: भूपेंद्र यादव को छत्तीसगढ़-यूपी, ओम माथुर को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी
`