नीतीश के समर्थन में उतरे पासवान, कहा- जितनी जल्दी हो एनडीए मेे शामिल हो जाएं सीएम
पटना: केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और एलजेपी के प्रमुख रामविलास पासवान ने मीरा कुमार को लेकर दिए गए नीतीश कुमार के बयान को सही ठहराया.
एलजेपी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पटना पहुंचे पासवान ने कहा, ''नीतीश जी ने बिल्कुल सही कहा है कि विपक्षी दलों ने जानबूझकर बिहार की बेटी मीरा कुमार को बेइज्जत करने और हारने के लिए खड़ा किया है. जब इनके हाथ में सत्ता थी..दस साल तक यूपीए की सरकार थी..लालू यादव उसमें थे..उस समय उन्हें बिहार की बेटी याद नहीं आई.''
पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मीरा कुमार को लेकर की गई टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा कि बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए नीतीश जितनी जल्दी हो महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में आ जाएं, हम उनका स्वागत करेंगे.
एलजेपी के प्रमुख पासवान ने कहा कि इस बार भी जब राम नाथ कोविंद का नाम आया है तब मीरा कुमार का नाम विपक्ष ने आगे किया. उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद जी के समर्थन का नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया उसका हम स्वागत करते हैं.
पासवान ने आगे कहा कि हम नीतीश से अपील करते हैं कि दो नाव पर पांव नहीं रखें और जल्दी से एनडीए में आ जाएं. उनके आने से एनडीए भी मजबूत होगा, वे भी मजबूत होंगे और बिहार का भला हो जाएगा.