Nitish Kumar Slams BJP: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधानसभा में बोलते हुए बीजेपी (BJP) के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार (NDA Govt) में वह सीएम (CM) नहीं बनना चाहते थे लेकिन दबाव डालकर बनाया गया था. इस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और पूर्व दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का नाम लिए बगैर उन पर हमला किया.


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केवल 2020 विधानसभा चुनाव की बात मत कीजिए, अतीत के उन चुनावों को भी याद कीजिए जब जेडीयू बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतीं थीं. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रचार करती है, काम नहीं करती. उन्होंने कहा, ''आजादी की लड़ाई में आप कहां थे?'' नीतीश ने कहा कि 2024 में सबको एक होकर लड़ना होगा. एकजुट हुए तो इनको कोई नहीं पूछेगा. ये समाज में झगड़ा पैदा करना चाहते हैं. 



अटल-आडवाणी की तारीफ


सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''हम लोगों ने गांव में सड़क पहुंचाने का काम किया. कोई ऐसा गांव बचा है क्या जहां सड़क न हो. ये केंद्र सरकार के चलते सड़क नहीं है, हमने काम किया. गांवों में सरकार बनाने का फैसला अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने लिया था. ये बैठ कर उस समय की सरकार ने तय किया कि बिहार के गांव में सड़क पहुंचाएंगे. उसी समय एक एक चीज शुरू किया और ये सब उसी समय की सरकार का फैसला है. अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी एक-एक बात मानते थे.''


2024 के चुनाव के लिए यह बोले नीतीश कुमार


बीजेपी पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया. नीतीश कुमार ने कहा, ''हमने (आरजेडी-जेडीयू) ने साथ में काम करने और बिहार का विकास करने की शपथ ली है. इस फैसले पर देशभर से नेताओं ने मुझे फोन किया और बधाई दी. मैंने सभी से आग्रह किया है कि 2024 के चुनाव में मिलकर लड़ें.''









नीतीश कुमार के बोलने पर विधानसभा से बीजेपी विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. इस पर सीएम नीतीश ने कहा, ''आप सब भाग रहे हैं? आप अपनी पार्टी में तभी जगह मिलेगी जब आप मेरे खिलाफ बोलेंगे. आप सबको जरूर आपके सुपीरियर बॉस से आदेश मिला होगा.''


नीतीश बोले- अच्छा करने वालों को बीजेपी मौका नहीं 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''जो अंड-बंड बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. जो बोलेगा उसी को केंद्र में जगह मिलेगी. बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है.'' सीएम नीतीश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह गांधी को भी खत्म कर रही और सिर्फ झगड़ा-फसाद कराने में ध्यान है. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है, उनकी एक ही इच्छा है कि सब मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएं.


नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत


बिहार विधानसभा आज नीतीश कुमार सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है. विधानसभा में प्रस्ताव के पक्ष में 160 विधायकों ने मत दिया जबकि इसके विपक्ष में शून्य मत पड़ा.


ये भी पढ़ें


AAP की बैठक शुरू, सीएम केजरीवाल बोले- पार्टी तोड़ने के लिए विधायकों को धमकाना गंभीर मामला


Jaiveer Shergill Resigns: जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा, सीनियर नेताओं पर लगाया ये आरोप