Bihar Politics: 'सरकार गिरवा दें, ताकि केंद्र सरकार उनसे खुश हो जाए', नीतीश कुमार का सुशील मोदी पर तंज
Nitish Kumar On Sushil Modi: सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'सुशील जी अगर कह रहे हैं तो उन्हें कहिए की सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए. उन्हें कहिए कि वे रोज बोले ताकि केंद्र सरकार उनसे खुश हो जाए.'
Bihar Politics: बिहार में जेडीयू द्वारा बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish KumaR और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के उस बात का जवाब दिया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर सरकार गिरने की भविष्यवाणी की थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब बेचारे कुछ बोल रहे हैं तो उन्हें रोज-रोज बोलना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार को भी तो खुश करना है. जब जेडीयू की बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनी तो उन्हें कोई पद नहीं दिया गया इसलिए उन्हें तकलीफ थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,' सुशील जी अगर कह रहे हैं तो उन्हें कहिए कि सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए. उन्हें कहिए कि वे रोज बोले ताकि केंद्र सरकार उनसे खुश हो जाए.' दरअसल हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि अवध चौधरी के बिहार विधानसभा का स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई. आगे राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कहना था कि लालू प्रसाद अब जब चाहे तब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट भी किया, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर फिर साबित किया कि यह दल एक डूबता हुआ बूढ़ा जहाज है. नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है'
सुशील जी अगर कह रहे हैं तो उन्हें कहिए की सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए। उन्हें कहिए कि वे रोज बोले ताकि केंद्र सरकार उनसे खुश हो जाए: सुशील मोदी के बिहार सरकार गिर जाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार pic.twitter.com/QA7Si9AcWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर फिर साबित किया कि यह दल एक डूबता हुआ बूढ़ा जहाज है। नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 26, 2022
बीजेपी नेता सुशील मोदी इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. बिहार में भाजपा से नाता तोड़कर सीएम नीतीश कुमार के पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि एक आदमी को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. यह फर्जी है. एकदम बोगस बात है.
यह भी पढे़ं-
Bihar Politics: 'चाचा नीतीश कुमार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा', तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान