राहुल गांधी बोले, ‘नीतीश ने धोखा दिया, हमें 3-4 महीने से प्लानिंग का पता था’
बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर महागठबंधन कर लिया था. चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे.
नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके शपथ लेने के बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस और महागठबंधन को छोखा दिया है.
राहुल ने कहा, ‘’बिहार में महागठबंधन को सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ बहुमत मिला था, लेकिन उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ऐसी ताकतों से हाथ मिला लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’नीतीश कुमार ने कांग्रेस और महागठबंधन को धोखा दिया है.’’
Mandate was given to Nitish ji for the anti-communal fight but now he has joined hands with them for his personal politics: Rahul Gandhi pic.twitter.com/yNkEKoJWge
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
राहुल ने आगे कहा, ‘’हमें तीन-चार महीने से पता कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ आने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ कर जाता है. इसके लिए कोई नियम और विश्वसनियता नहीं है.’’
अली अनवर नीतीश के कदम से खुश नहीं
नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ जेडीयू में पहली बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा है कि उनका जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.
उन्होंने कहा, ”जेडीयू ने जिन कारणों से जेडीयू से अलग होने का फैसला किया था वह कारण अभी भी बने हुए हैं. मेरा जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.” उन्होंने कहा, ”अगर पार्टी ने उन्हें उनकी बात रखने का मौका दिया तो वह जरुर अपनी बात पार्टी के सामने रखेंगे.”
फरवरी 2016 में सीएम बने थे नीतीश
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं और सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरुरत पड़ती है. लेकिन बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर महागठबंधन कर लिया था. चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे.