CM Nitish Kumar Slams PM Modi: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लामबंद होने के पीएम मोदी (Narendra Modi) के आरोपों पर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का नाम लेते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा, ''कोई है केंद्र में, अपना कुछ बोलते रहते हैं, हम उस सब पर ध्यान ही नहीं देते हैं.''


दरअसल कल केरल के कोच्चि से पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धुव्रीकरण कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा था, ''तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है. मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टारचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है तो देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन भी शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं. संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं. देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है.''


क्या कहा नीतीश कुमार ने?


नीतीश कुमार ने हाल में बीजेपी से गठबंधन खत्म कर बिहार में महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है. इसलिए पीएम मोदी का यह बयान उनसे जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी के बयान को लेकर किए गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, उनके साथ जो काम करने का मौका मिला, किस तरह से काम किया. किस तरह से उन्होंने सब लोगों का ख्याल रखा और यहां पर भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया है. कोई भी साथ रहे. पिछले वर्षों से कितना काम कर रहे हैं. अब कोई है केंद्र में अपना कुछ बोलते रहते हैं. हम उस सब पर ध्यान ही नहीं देते हैं. चलिए निश्चिंत रहिए''


एक और सवाल के जवाब में सीएम नीतीश ने कहा, ''कहां कोई भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है. कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा? खुद ही सोचना चाहिए न. भ्रष्टाचारियों को बचाने का. ईधर उधर कोई राज्य में जो हो रहा है, कहां से किसको लाने का.. तो वह न अपना सोचे वो लोग.. यहां पर तो हम लोग कभी भी भ्रष्टाचारियों को इतने दिनों में बर्दाश्त नहीं किया.. एक बार अच्छी तरह जान लीजिए.. लेकिन वो क्या बोलते हैं.. वो अपना बोल रहे हैं.. तो हमको उससे क्या मतलब.. हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं..''


पीएम के केरल दौरे पर नीतीश यह बोले


पीएम मोदी के केरल दौरे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, ''अरे अब प्रधान ही मंत्री हैं तो सब जगह जा नहीं सकते हैं..? केरल में कौन है...आप जानते नहीं हैं?'' हाल में 2024 मिशन के मद्देनजर विपक्षी दलों की थाह लेने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार के दौरे पर आए थे. उनसे जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया तो वह सीधा जवाब देने से टाल गए थे, लेकिन इतना जरूर कहा कि पहले सभी विपक्षी दल मिलेंगे फिर इस बारे में तय करेंगे. विपक्षी दलों की ओर से गाहे-बगाहे बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की मांग उठती रही है.


ये भी पढ़ें


समंदर में तैरता किला INS Vikrant क्यों है खास? 10 प्वाइंट्स में जानें कैसे भारत की बढ़ेगी ताकत


Madras High Court: पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के बने रहेंगे शीर्ष नेता, मद्रास HC ने ओ. पनीरसेल्वम के पक्ष में दिए फैसले को किया रद्द