नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोदी चौक को लेकर गिरिराज सिंह और भागलपुर हिंसा को लेकर अश्वनी चौबे को घेरा. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को भी नसीहत दी. नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से कोई समझौता नहीं होगा.
नीतीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें वोट की नहीं वोटरों की चिंता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी हो समाजिक तनाव पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और उनका पूरा कुनबा सिर्फ वोट पाने के लिए तनाव पैदा करते हैं. सत्ता में आते ही सेवा के बजाय मेवा पाने में लग जाते हैं.
बता दें कि आज बिहार विधानसभा में भागलपुर हिंसा में अश्वनी चौबे के बेटे की गिरफ्तारी और गिरिराज सिंह के बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. कांग्रेस ने अश्वनी चौबे को बर्खास्त करने की मांग की.
नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को घेरा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Mar 2018 09:02 PM (IST)
लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और उनका पूरा कुनबा सिर्फ वोट पाने के लिए तनाव पैदा करते हैं. सत्ता में आते ही सेवा के बजाय मेवा पाने में लग जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -