JDU Campaign In UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गई है. इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग (Election Commission) को सौंपी है. चुनाव आयोग को सौंपी गई लिस्ट में स्टार प्रचारक (Star Campaigner) के तौर पर बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) का नाम शामिल नहीं किया गया है.
जेडीयू की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए लिस्ट स्टार प्रचारकों की लिस्ट से साफ हो गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कम से कम उत्तर प्रदेश में आकर तो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे. इससे पहले भी जेडीयू से इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो पार्टी की ओर से सीधा जवाब नहीं दिया गया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अकेले चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने बिहार में अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ यूपी में गठबंधन नहीं किया है. जिसके बाद जेडीयू ने अपनी ओर से उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जेडीयू ने 20 नेताओं के नाम को जगह दी है.
इससे पहले जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इससे कहा था, ''उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी के तौर पर बीजेपी नेतृत्व से अब तक सकारात्मक निर्णय की सूचना न मिलने की स्थिति में जेडीयू की ओर से 26 सीटों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है, उम्मीदवारों की घोषणा भी शीघ्र होगी. लेकिन फिलहाल 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है.''
बता दें कि यूपी में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जबकि दूसरा 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
Uttarakhand Election 2022: विपक्ष पर जमकर बरसे Amit Shah, हरीश रावत की सीट बदलने पर कसा तंज