नीतीश का ‘तानाशाही’ प्रवृत्ति वाली बीजेपी से हाथ मिलाना है दुर्भाग्यपूर्ण: मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में हो रही उथल-पुथल पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी राय रखी है. खड़गे ने कहा कि बिहार में ‘धर्मनिरपेक्षता’ के नाम पर वोट मांगने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘तानाशाही’ प्रवृत्ति वाली बीजेपी से हाथ मिलाना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है.
नीतीश की अगुवाई वाले जेडीयू ने 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को करारी शिकस्त दी थी.
खड़गे ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को नीतीश के महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने की वजह बताए जाने पर खड़गे ने कहा कि जदयू अध्यक्ष नीतीश महागठबंधन के घटक दलों के बारे में ‘पूरी तरह वाकिफ’ थे.
उन्होंने कहा, ‘आपने बिहार में जब सरकार बनाई तो आपको अच्छी तरह पता था कि आपके महागठबंधन सहयोगी कौन हैं. आपको ऐसी स्थिति में गठबंधन नहीं तोड़ना चाहिए था.’