बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को 19 जनवरी को आयोजित ह्यूमन चेन में हिस्ला लें. बीजेपी ने जिला से लेकर मंडल इकाइयों और मंच, मोरचा के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि 19 जनवरी को 11.30 से 12 बजे तक आयोजित ह्यूमन चेन में पूरी तत्परता से बड़ी संख्या में भाग लें और इस आयोजन को सफल बनायें.
दोनों नेताओं ने सभी व्यापारियों, दुकानदार भाइयों, ठेला, रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों से भी अपील कि है कि अपनी-अपनी दुकानों, ऑटो रिक्शा स्टैंड आदि के सामने खड़ा हो कर ह्यूमन चेन का हिस्सा बनें और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग करें.
सुशील मोदी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह निषेद्य और नशा मुक्ति के अभियान को लेकर आयोजित ह्यूमन चेन का मकसद इससे जन-जन को जोड़ना है. अगले तीन साल में जन-जीवन-हरियाली अभियान पर सरकार 24,500 करोड़ खर्च कर तालाब, पोखर, आहर, पईन आदि का जीर्णोद्धार करेगी. रिमोट सेंसिंग के जरिए अब तक 1,43,293 तालाब और 3,13,230 कुंए की पहचान कर उनमें से 80 प्रतिशत का निरीक्षण कर जहां-जहां अतिक्रमण हैं, उसे मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 8 करोड़ से अधिक पौधारोपण कर हरित आवरण में अभिवृद्धि, वर्षा जल का संचयन और भू-जल स्तर को रिचार्ज किया जायेगा. वैश्विक स्तर पर हो रहे जलवायु परिवर्तन से मुकाबला के लिए बिहार की यह मुहिम देश में मिसाल बनेगी.
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व नशा मुक्ति और दहेज प्रथा-बाल विवाह निषेद्य के मुद्दे पर आयोजित ह्यूमन चेन करोड़ों लोगों की सहभागिता से सफल रहा है. इस बार पहले से अधिक संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोग ह्यूमन चेन में शामिल होकर पिछले वर्षों के रिकार्ड को भी तोड़ेंगे.
यहां पढ़ें