NMP Issue: नेशनल मॉनेटाइज़ेशन पाइपलाइन (NMP) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 70 सालों में जो पूंजी बनी थी, उसे मौजूदा सरकार बेच रही है. उनके आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार किया.


स्मृति ईरानी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी. मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे में 8000 करोड़ का मॉनेटाइजेशन किया. क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि उनकी सरकार ने महाराष्ट्र में एक्सप्रेस वे बेच दी. साल 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में एक आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी मां हैं, वो सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी. 2006 में एयरपोर्ट के प्राइवेटाइजेशन की शुरुआत उस सरकार ने की जिसकी मुखिया सोनिया गांधी थीं. तो क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि उनकी सरकार ने रोड, रेल और साथ ही एयरपोर्ट बेच डाला.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आज जिस तरह की पॉलिटिकल हिपोक्रेसी को राहुल गांधी ने दिखाया, वो इस बात को साबित करता है कि पारदर्शी रूप से राष्ट्र की तिजोरी को भरने का काम किया और कांग्रेस के ‘लुटेरों’ से सुरक्षित किया, उस सरकार पर छींटाकशी करने की उन्होंने कोशिश की.”


इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं ये भी कहना चाहूंगी कि कल जो वित्तमंत्री की तरफ से घोषणा हुई उसमें साफ कहा गया है कि सरकार अपनी ओनरशिप को रिटेन करेगी. और मॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ओनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ ये भी चिन्हित किया गया कि सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर्स इस पूरी प्रकिया के लिए घोषित करेंगे. क्या राहुल गांधी का ये मानना है कि वो राज्य की सरकारें भी जो इस प्रकार का मॉनेटाइजेशन कांग्रेस के नेतृत्व में कर रही हैं, वो सब अपने राज्यों को बेचने का काम कर रही हैं.”


Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 70 सालों में जो पूंजी बनी थी, उसे बेचा जा रहा है


Punjab News: सीएम अमरिंदर सिंह का किसानों को तोहफा, गन्ने के लिए राज्य समर्थन मूल्य बढ़ाया