अब बर्थ-डे और प्रीवेंडिंग पार्टी के लिए बुक कर सकेंगे मेट्रो, एनएमआरसी ने किया ये बड़ा एलान
एनएमआरसी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 21 स्टेशनों का संचालन देखता है.www.noidametro.com की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है.
नई दिल्ली: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) लोगों के लिए अब नया पार्टी हब उपलब्ध करवाने जा रहा है. ये पार्टी हब खुद मेट्रो ही होगी. एनएमआरसी अब लोगों को बर्थ-डे और प्रीवेडिंग के साथ-साथ अन्य पार्टियों के लिए मेट्रो कोच या फिर पूरी ट्रेन की बुकिंग की व्यवस्था उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए 5 हजार से 10 हजार रुपये प्रति कोच और प्रति घंटे के हिसाब से उपलब्ध होगा.
इस कीमत के अनुसार पूरी ट्रेन की बुकिंग का दाम भी तय होगा. अगर आप सजावट वाली कोच एक घंटे के लिए बुक करेंगे तो आपको 10 हजार रुपये और बिना सजावट वाली बुक करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से देना होगा. इन पार्टियों की देखरेख मेट्रो की गाइडलाइंस के अनुसार होगी.
एनएमआरसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों को मेट्रो की शुरुआत कर एक सुगम यात्रा के लिए मेट्रो लाइन सौंपी. अब इस यात्रा के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग बर्थ-डे और प्रीवेंडिंग के लिए मेट्रो के कोच या पूरी मेट्रो को बुक कर सकेंगे. वहीं कोच या मेट्रो की सजावट एनएमआरसी करेगी. साथ ही ये सब पार्टी करने के लिए मेट्रो के गाइडलाइन फॉलो करने पड़ेंगे और एक साथ इस पार्टी में 50 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
कोच या मेट्रो को बुक करने के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. सिक्योरिटी के तौर पर आवेदनकर्ता को 20 हजार रुपए की रकम भी पहले जमा करनी पड़ेगी. वहीं एनएमआरसी बुकिंग करने वालों के लिए एक डस्टबिन और 1 हाउसकीपिंग स्टाफ उपलब्ध कराएगा. दिन में 11 बजे से लेकर 2 बजे तक और रात में 9 बजे से 11 बजे तक मेट्रो को बुक किय जा सकेगा.
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतू महेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी ये जनता के लिए सुविधा दे रही है. इस सुविधा के तहत लोग किसी होटल रेजॉर्ट या अन्य जगह को बुक करने की बजाय नोएडा मेट्रो कोच या मेट्रो दिन या रात के लिए बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेशः बीजेपी सांसद ने पूछा- सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?
छह मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा समारोह