Giriraj Singh: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार (19 दिसंबर) को प्राथमिकी दर्ज की. इससे पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया.


इसके साथ ही भाजपा ने हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के तहत राहुल गांधी को अभ्यारोपित करने की मांग की थी. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत सौंपी. इस घटना पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.


 गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर कहा, "देश की राजनीति में राहुल गांधी से अराजक और झूठा नेता प्रतिपक्ष अब तक नहीं बना. एक तो उन्होंने प्रतापचंद्र सारंगी को धक्का दिया, गुंडागर्दी कि और जब देखा कि उन पर FIR होगी तो वे झूठ बोलने लगे. हमें तो आश्चर्य होता है मल्लिकार्जुन खरगे पर कि वे इतने अनुभवी हैं लेकिन फिर भी गलतबयानी कर रहे थे. इससे उनकी विश्वसनीयता गिर रही है. वे विषय से ध्यान भटकाना चाहते हैं जो नहीं होगा."


हो सकती है पूछताछ


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए गांधी को बुला सकती है.  


बीजेपी के दो सांसद हो गए थे घायल


संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए. 


(इनपुट भाषा के साथ)