चर्चाएं, कयास गलत साबित हुए, बजट सत्र के अंतिम दिन नहीं होगा राज्यसभा में कोई बिल पेश
बजट सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में कोई बिल पेश नहीं होगा. बीजेपी ने कल अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी राज्यसभा में रहने को कहा था.मगर अब ये साफ हो गया है कि राज्यसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होगा. व्हिप को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
नई दिल्लीः संसद के ऊपरी सदन में आज कोई भी बिल पेश नहीं होगा. हालांकि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के व्हिप पर कयासों का दौर शुरू हो गया था. माना ये जाने लगा था कि पार्टी राज्यसभा में मंगलवार को महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न कराने को लेकर उतावली है. इसलिए उसने सोमवार को अपने राज्यसभा सांसदों को थ्री लाइल व्हिप जारी किया था. व्हिप जारी कर पार्टी ने सभी सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने को कहा था.
पार्टी की ओर से सांसदों को जारी पत्र में लिखा गया था, ''बीजेपी के सभी राज्यसभा सांसदों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार को सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे.'' इसलिए व्हिप जारी कर उनसे अपेक्षा की जाती है कि सरकार के निर्णय का समर्थन कर सत्तापक्ष को मजबूती प्रदान करें.
राज्यसभा में विधायी कार्य को लेकर अटकलें इसलिए भी तेज हो गई थीं कि सरकार की मंशाल कई विधेयक पास कराने की थी. उसने बजट सत्र के शुरुआत में ही इस बात का संकेत दे दिया था. मगर अब ये बात साफ हो गया है कि राज्यसभा में आज कोई बिल पेश नहीं होगा. बीजेपी के व्हिप पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. यहां तक कहा गया था कि राज्यसभा का लंच ब्रेक भी नहीं होगा.
बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हुआ था. राज्यसभा में बजट 2020 को लेकर शाम 4 बजे वित्त मंत्री जवाब देंगी. बजट सत्र का दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है. इस दौरान अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती हैं.
आरबीआई नॉन सीएसजी एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड दिल्ली हाईकोर्ट ने ग्रुप सी में जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती